सूरत। सूरत के अडाजण इलाके में रह रहे और मुंबई में असिस्टेंट जीएसटी कमिश्नर के तौर पर तैनात के. वेंकटेशन नायकर की बेटी वी.मनुश्री ने बी.टेक के तृतीय वर्ष की परीक्षा में फेल हो जाने की वजह से खुदकुशी कर ली. छात्रा वी.मनुश्री ने शनिवार की शाम को मुंह पर प्लास्टिक की थैली बांधकर और हाथों को प्लास्टिक की लॉक पट्टी से बांधकर खुदकुशी कर ली थी. खुदकुशी करने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने अपनी मौत की वजह बी.टेक की परीक्षा में फेल होना लिखा है. पुलिस ने सुसाइड नोट को एफएसएल में भेजा है और मामले की जांच शुरू की है। अडाजण थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पांडुचेरी के रहने वाले के. वेंकटेशन नायकर वर्तमान में अपनी पत्नी और दो जुड़वां बेटियों के साथ अडाजण इलाके में सौरभ पुलिस चौकी के पास आम्रपाली रो हाउस गेट नंबर-2 के पास रहते हैं।