नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेनेट विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र यश मित्तल की उसके ही चार दोस्तों ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गजरौला के समीप तिगड़िया गांव का जंगल में 7 से 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। आरोपितों ने छात्र की हत्या करने के बाद स्वजन को गुमराह करने के लिए छात्र के ही मोबाइल से उसके पिता को मैसेज भेज कर 6 करोड़ की फिरौती मांगी। फिरौती का मैसेज मिलते ही स्वजन ने सूचना पुलिस को दी। दादरी कोतवाली पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर घटना का पर्दाफाश किया है। हत्या में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मूल रूप से गजरौला के मुहल्ला टीचर्स कॉलोनी में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सूर्य इलेक्ट्रॉनिक के नाम से शोरूम चलाने वाले प्रदीप मित्तल के दो बच्चे थे, जिसमें बड़ी बेटी ईशा व दूसरा 19 वर्षीय बेटा यश मित्तल था। दोनों बच्चे नोएडा के दादरी क्षेत्र स्थित बेनेट विश्वविद्यालय में बीबीए के छात्र थे। दोनों अलग-अलग हॉस्टल में रहते थे। बेटा हॉस्टल के सी-9 ब्लाक के कमरा नंबर-116 में रहता था।