गाजियाबाद। गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित कौशांबी थाना पुलिस ने वैशाली से आईआरएस अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। रोपित के पास से पुलिस ने फर्जी आईकार्ड बरामद किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, वैशाली में महालक्ष्मी टावर के पास वैशाली चौकी प्रभारी टीम के साथ चेकिंग कर रही थी। एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया। उससे रोककर भागने का कारण पूछा तो वह धमकाने लगा। खुद को आईआरएस अधिकारी बताया। महिला चौकी प्रभारी ने आईकार्ड मांगा। आईकार्ड पर हस्ताक्षर नहीं थे और दोनों तरफ फोटो लगा था। जिससे फर्जी प्रतीत हुआ। सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया। पुलिस उसे थाने ले आई। पकड़ा गया आरोपित मल्हीपुर बेगूसराय बिहार का आदित्य राय है। वह लोगों को प्रभाव में लेकर धोखाधड़ी करता है।सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। जानकारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।