नई दिल्ली। पुलिस ने आज बताया कि पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी के एक पार्क में आपसी झगड़े के बाद गुस्से में आकर तीन युवकों ने 15 वर्षीय एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या मंगलवार को इंद्रपुरी के हरित पार्क में हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद सभी नाबालिग आरोपी मौके से भाग गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को रात करीब नौ बजे एक लड़के को चाकू मारने की सूचना मिली और वह तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि घायल लड़के को नारायणा के कपूर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ‘मृत’ घोषित कर दिया।