नई दिल्ली। जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। एंबुलेंस टीम के साथ दिल्ली पुलिस भी मौजूद है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि हेमंत सोरेन फिलहाल दिल्ली में मौजूद हैं या नहीं। ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में सीएम सोरेन से पूछताछ करना चाहती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले ईडी की टीम ने रांची में हेमंत सोरेन से आठ घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को नौ बार तलब किया है। हाल ही में ईडी ने सोरेन को दसवीं बार समन किया था और पूछताछ के लिए 29 से 30 जनवरी तक का समय मांगा था। ईडी ने यह भी कहा था कि अगर वह पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे तो ईडी की टीम खुद पूछताछ के लिए पेश होगी। इसके बाद रविवार को हेमंत सोरेन दिल्ली के लिए रवाना हो गये। सोमवार को पुलिस के साथ एक एम्बुलेंस टीम दिल्ली स्थित उनके घर पहुंची। सोरेन के आवास के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात थे।