रायपुर। हत्या के इरादे से लड़के को चाकू मारने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित शेख अयान न्यु चंगोराभाठा,शीतला मंदिर के पास अपने दोस्तों के साथ आग ताप रहा था। तभी मोहल्ले के चेतन देवांगन, तोरन देवांगन एवं अप्चारी बालक आये और पुराने विवाद की बात को लेकर शेख अयान को मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से सिर, कंधे, गले, पेट, छाति एवं दाहिने जांघ में चोट मारे है। मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगणो को पकड़ा गया। आरोपियो एंव विधि के साथ संघर्षरत बालक से पूछताछ मेमोरण्डम कथन लिया गया। मेमोरण्डम कथनो के आधार पर आरोपियो द्वारा घटना में प्रयुक्त दो बटनदार धारदार चाकू और बाइकजप्त किया गया। आरोपियो को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।