ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में एक युवक को आवारा कुत्तों ने दौड़ा दिया और उसपर हमला बोल दिया। इसका सीसीटीवी सामने आया है। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी का है। तीन कुत्तों ने यहां एक युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्तों ने युवक को काट भी लिया, जिससे युवक घायल हो गया। दरअसल, यह पूरा मामला बिसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी का है, जहां पर एक युवक दूध लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान उस युवक को सोसाइटी में घूम रहे तीन कुत्तों ने घेर लिया और हमला कर दिया। कुत्तों के हमले को देखते हुए युवक अपनी जान बचाकर भागने लगा और उसका पैर फिसल गया और गिर गया। उसे चोट भी लगी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक कुत्ते ने युवक को काट भी लिया। कुत्तों के द्वारा हमला करने का यह वीडियो सोसाइटी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। सोसाइटी के लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और बताया कि देखिए सोसाइटी में किस तरह से कुत्तों का आतंक है।