नोएडा। ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक चार साल की मासूम बच्ची की बेहरमी से पिटाई कर बच्ची की मौसी फरार हो गई। लोगों की सूचना पर दनकौर कोतवाली पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्ची के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे किस तरह यातनाएं दी गईं। जानकारी के अनुसार, कुछ वर्षों से बच्ची का परिवार दनकौर कस्बे के गढ़ी मोहल्ला में रहता था। एक वर्ष पहले बच्ची के पिता की मौत हो गई थी। कुछ माह पहले बच्ची की मां किसी व्यक्ति के साथ फरार हो गई। इसके बाद बच्ची अपनी मौसी के साथ रहने लगी। पीड़ित बच्ची ने बताया कि मौसी मारपीट करती है व घर के काम हाथ बंटाने के लिए बाध्य करती है। बच्ची के चेहरे व गर्दन सहित अन्य हिस्सों में चोट के निशान हैं। बच्ची की मौसी ने काफी मारपीट की, जिससे आंख पर चोट आई है। बच्ची को घायल अवस्था में छोड़कर आरोपित मौसी फरार हो गई है। किसी व्यक्ति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस घायल बच्ची का उपचार कराकर कोतवाली ले आई। पुलिस आरोपित मौसी सहित अन्य परिजनों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि बच्ची का उपचार कराया जा रहा है। मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।