गाजियाबाद। ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के पंचलोक गांव में निर्माणाधीन दिल्ली-सहारपुर एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे बंगाल और सहारनपुर के कामगारों में मारपीट हो गई। मारपीट में सहारनपुर के छह कामगार घायल हो गए। जहां इलाज के दौरान एक कामगार की मौत हो गई।पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, ट्रानिका सिटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचलोक गांव में निर्माणाधीन दिल्ली सहारनपुर एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे बंगाल और सहारनपुर के कामगारों के बीच में मारपीट हो सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में आया कि सहारनपुर के छह मजदूरों को चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लोनी भेजा गया। जहां इलाज के दौरान एक कामगार की मौत हो गई। दोनों पक्षों में वाहन पिछड़ने को लेकर भी पूर्व में विवाद हुआ था। विवाद के बाद जब यह पुनः यहां रहने आए तो झगड़ा हो गया। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि नौ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।