—नशीला पदार्थ खिलाकर देते थे वारदात को अंजाम
नई दिल्ली। रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप से यात्रियों को टीएसआर में बैठाने के बाद नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले पांच बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। ये सभी पकड़े गए बदमाश किशनगंज बिहार के रहने वाले हैं और यहां पहाडग़ंज इलाके में किराए के मकान में रहते थे। इनके पास से चोरी के दो टीएसआर व अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस उपायुक्त संजय जैन ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन व आनंद विहार सराय काले खां बस स्टॉप पर यात्रियों को ऑटो में बैठाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना को संज्ञान में लेते हुए क्राइम ब्रांच ने इन बदमाशों को शिकंजे में लेने के लिए जांच पड़ताल तेज कर दी है। पुलिस ने देर रात मंसूर, मुख्तियार, अब्बास, साबिद और अनवीर को सेंट्रल दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि ये बदमाश यात्रियों को बैठाकर रास्ते में नशीला पदार्थ सुंघा देते थे। फिर उसके बाद रास्ते में उसे लूट लेते थे। फिलहाल पुलिस गिर तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है।