दिल्ली पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 27 पुलिस अफसर इधर से उधर

Must read

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर से लेकर डीसीपी तक बड़े बदलाव किए गए हैं। एक साथ 27 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है। स्पेशल सीपी लोन एंड ऑर्डर जोन 2 से दीपेंद्र पाठक को सिक्योरिटी में भेज दिया गया है। वहीं आर पी उपाध्याय को स्पेशल सेल का नया स्पेशल सीपी बनाया गया है। वीरेंद्र सिंह को स्पेशल सीपी ट्रैफिक जोन 1 से स्पेशल सीपी लाइसेंसिंग बनाया गया है। साथ में लीगल डिवीजन का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रविंद्र सिंह यादव को स्पेशल सीपी क्राइम से हटाकर स्पेशल सीपी लो एंड ऑर्डर जोन 2 बनाया गया है। मधुप तिवारी को स्पेशल सीपी सिक्योरिटी डिवीजन से स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन-1 बनाया गया है। शालिनी सिंह को स्पेशल सीपी EOW से स्पेशल सीपी क्राइम लगाया गया है। सागर प्रीत हुड्डा को स्पेशल सीपी लोन ऑर्डर जॉन 2 से स्पेशल सीपी ऑपरेशन लगाया गया है। हरगोविंद सिंह धालीवाल को स्पेशल सेल से ट्रैफिक जॉन 2 का स्पेशल सीपी बनाया गया है। एस एस यादव को स्पेशल सीपी ट्रैफिक जॉन 2 से ईओडब्ल्यू का स्पेशल सीपी बनाया गया है। के. जगदीशन को स्पेशल सीपी ट्रैफिक जॉन वन बनाया गया है। छाया शर्मा को स्पेशल सीपी ट्रेंनिंग डिविजन के साथ SPUWAC और SPUNER का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उषा रंगनानी को डीसीपी स्पेशल ब्रांच से आईजीआई एयरपोर्ट का डीसीपी बनाया गया है। इंगित प्रताप सिंह को स्पेशल सेल से डीसीपी विजिलेंस बनाया गया है। प्रणव त्याल को न्यू दिल्ली से स्पेशल ब्रांच का डीसीपी बनाया गया है। संजय कुमार सेन को सेंट्रल से डीसीपी क्राइम, मनोज सी को साउथ वेस्ट से स्पेशल सेल, अमृता गुगलोथ को डीसीपी ईस्ट से ईओडब्ल्यू, एम हर्षवर्धन को डीसीपी द्वारका से डीसीपी सेंट्रल बनाया गया है। देवेश कुमार महेला को एयरपोर्ट से डीसीपी न्यू दिल्ली, रोहित मीणा को शाहदरा डीसीपी से साउथ वेस्ट का नया डीसीपी बनाया गया है। राकेश पावरीय को डीसीपी हेडक्वार्टर थर्ड से डीसीपी क्राइम, अपूर्व गुप्ता को डीसीपी रेलवे से डीसीपी ईस्ट जिला। सुरेंद्र चौधरी को ईओडब्ल्यू से डीसीपी शाहदरा, अंकित कुमार सिंह को क्राइम से डीसीपी द्वारका, कमल पाल सिंह को लेंड एंड बिल्डिंग से डीसीपी रेलवे और अलाप पटेल को डीसीपी ट्रैफिक से डीसीपी सिक्योरिटी बनाया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article