— नौकर ने ही रची थी लूट की साजिश
–बिंदापुर में हुई थी वारदत
नई दिल्ली। मंगलवार की रात बिंदापुर थाना क्षेत्र स्थित सैनिक नगर में हुई 50 लाख की लूट पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी कोई और नहीं बल्कि घर में काम करन वाला नौकर ही था। ज्ञात हो कि मंगलार रात बदमाश वृद्ध महिला उषा देवी को बंधक बनाकर लाखों रुपये की नकदी और आभूषण लूट कर फरार हो गये थे। गिरफ्तार नौकर का नाम संजय है और वह नवादा का रहने वाला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा मेट्रो स्टेशन के पास सैनिक नगर मकान संख्या ए-9 के प्रथम तल पर हरीश कुमार सोनी परिवार के साथ रहते हैं। इनका आर्टिफिशियल ज्वैलरी का कारोबार है। मंगलार को वह हरिद्वार गए थे। घर में उनकी पत्नी उषा देवी अपने तीन साल की पोती के साथ थी। उनकी नौकरानी व नौकर संजय भी घर पर ही मौजूद थे। शाम करीब साढ़े सात बजे नौकर नौकरानी कार साफ करने के बाद प्रथम तल पर आ रहे थे। इनके पीछे ही चार युवक आए। उनके हाथों में चाकू थे। उन्होंने आते ही उषा देवी की पोती को उठा लिया और गर्दन पर चाकू लगाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। बदमाश करीब 50 लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बयान के बाद मामले की जांच शुरू कर दी थी। शक के तौर पर पुलिस ने नौकर और नौकरानी से पूछताछ शुरू की। बाद में यह बात सामने आयी कि संजय ने ही पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने की योजना तैयार की थी। उसने अपने साथियों को बुलाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे लेकर माल की बरामदगी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।