नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के दो इंस्टपेक्टरों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बताया जाता है कि दोनों गाड़ी अपनी कार में थे तभी उनकी कार सामने एक ट्रक से टकरा गई। याद दिला दें कि ये खौफनाक हादसा देर रात सोनीपत के कुंडली बॉर्डर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ। ट्रक के अचानक ब्रेक लगने से कार ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। इसी वजह से ये भयानक हादसा हुआ। हादसे में इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और इंस्पेक्टर रणबीर सिंह चहल की मौत हो गई। बताया गया है कि हादसे के बाद चालक ट्रक से निकलकर मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।