–वैन में सवार युवक बाल-बाल बचे
नई दिल्ली। बीआरटी कॉरीडोर पर होने वाले हादसों में कोई कमी नही आ रही है। दो दिनों पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए थे तो आज दोपहर एक चलती वैन में आग लग गई। वैन में चार लोग बैठे हुए थे। किसी तरह से कार से निकलकर युवकों ने अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही फायरकर्मी दमकल की चार गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब दो बजे चार युवक एक मारूति वैन में बैठकर सादिक नगर की तरफ जा रहे थे। मूलचंद से निकलकर वैन बीआरटी कॉरीडोर पर पहुंची थी कि वैन के अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा। मौके की नजाकत को भांपते हुए सभी युवक कार का गेट ाोलकर नीचे उतर गए। इतने में कार धू-धूकर जलने लगी। लोगों ने फौरन ही मामले की जानकारी पुलिस व फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायरकर्मी दमकल की चार गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन इस दौरान बीआरटी पर लोगों को घंटो जाम की समस्या से जूङाना पड़ा।