नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सरकार के अस्पतालों में घटिया दवाओं की आपूर्ति की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में घटिया दवाओं की आपूर्ति की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच का आदेश दिया है। बता दें कि दिसंबर में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने गृह मंत्रालय से मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।