भाजपा का मकसद पूछतांछ के बहाने गिरफ्तार कर लोकसभा चुनाव में मुझे प्रचार से रोकना है : केजरीवाल

Must read

नई दिल्ली। भाजपा का मकसद जांच करना नहीं, इनका मकसद लोकसभा चुनाव में मुझे प्रचार करने से रोकना है। यह बात गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को डिजिटल प्रैसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि ठीक लोकसभा चुनाव के पहले मुझे समन भेजा क्यों, इस जांच को चलते दो साल हो गए ठीक लोकसभा चुनाव से पहले मुझे क्यों बुलाया जा रहा है, पहले क्यों नहीं बुलाया। सीबीआई ने मुझे आठ महीने पहले बुलाया था मैं सीबीआई में गया था और उनके सारे सवालों के जवाब दिए थे। अब ठीक लोकसभा चुनाव से दो महीने पहले मुझे बुला रहे हैं। तो बीजेपी का मकसद पूछताछ करना नहीं, इनका मकसद पूछतांछ के बहाने केजरीवाल को बुला लो और  उसे गिरफ्तार कर लो ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर पाऊं।

प्रैसवार्ता में केजरीवाल ने कहा कि शराब घोटाले में बीजेपी दो साल सारी एजेंसी कई रेड मार चुकी है कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कहीं से कोई पैसा नहीं मिला। अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो इतने करोड़ों रुपए गए कहां। हवा में उड़ गया। सच्चाई यह है कि किसी तरह का भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं। अगर भ्रष्टाचार होता तो पैसा मिलता। ऐसे फर्जी केस आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को जेल रखा हुआ है। किसीके भी खिलाफ कोई सबूत नहीं है। कुछ साबित नहीं  हो रहा है। खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है। किसी को भी पकड़ कर जेल में डाल दो। अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति और मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी है। झूठे आरोप लगातार फर्जी समन भेजकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं। मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। इन्होंने मुझे समन भेजे। मेरे वकीलों ने बताया कि ये समन गैर कानूनी है। क्यों गैर कानूनी है यह मैंने इनको विस्तार से लिखकर भेजा है। मैंने बताया है कि उनके समन कैसे गैरकानूनी है। लेकिन उन्होंने मेरी एक बात का जवाब नहीं दिया। इसका मतलब मेरी बातो का उनके पास जवाब नहीं है। इसका वे भी मानते हैं कि उनका समन गैर कानूनी है। क्या मुझे गैर कानूनी समन का पालन करना चाहिए। अगर कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा। आज बीजेपी भ्रष्टाचारियों को नहीं पकड़ रही है। बल्कि खुलेआम ईडी और सीबीआई का प्रयोग कर दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़ कर बीजेपी में शामिल करवाने का काम किया जा रहा है। एक नहीं दो नहीं कितने उदाहरण है। जहां किसी पार्टी  के नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी के मामले चल  रहे थे या उन पर गंभीर आरोप लगे थे। जैसे ही वह नेता बीजेपी में शामिल हुए उनके सारे मामले बंद कर दिए गए या ठंडे बस्ते में डाल दिए गए । जो इनकी पार्टी ज्वाइन कर  लेता है उसके सारे मामले रफादफा कर दिए जाते हैं। जो इनकी पार्टी में नहीं जाता है वह जेल जाता है। आज मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर इसलिए जेल में नहीं है कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है। वह इसलिए जेल में है क्योंकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया है। आज हम बीजेपी का मुकाबला क्यों कर पा रहे हैं। क्योंकि हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। अगर हमने जरा से भी गलत काम किया होता तो दूसरे भ्रष्टाचारी नेताओं की तरह आज हम भी बीजेपी में शामिल हो चुके होते। इस तरह देश के ईमानदार नेताओं को जेल में डाल कर और भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल करवा कर ऐसे तो देश आगे नहीं बढ़ सकता। ये क्या चल रहा है। ये जो कुछ भी चल रहा है बहुत खतरनाक है। यह हमारे जनतंत्र के लिए बहुत गलत है। इसे रोकना होगा। मैं हमेशा देश के लिए लड़ा हूं। मेरा तन मन धन देश के लिए है। मेरे एक एक सांस देश के लिए। मेरे खून की एक एक बूंद देश के लिए है। मेरे शरीर का एक एक कतरा देश के लिए समर्पित है। हमें मिलकर देश को बचाना है। मैं जी जान से इनके खिलाफ लड़ रहा हूं। आपका साथ चाहिए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article