नई दिल्ली। दिल्ली के विकासपुरी इलाके में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में पड़ोसी ने युवक की हत्या कर दी। आरोपी का पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक भी उस लड़की से नजदीकियां बढ़ाने लगा था। इस बात की जानकारी होने पर आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान विकास नगर निवासी पवन तिवारी (35) और उसके दोस्त उत्तम नगर निवासी पवन सिंह (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों का खून से सना कपड़ा, मृतक का पर्स, दो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है। 16 दिसंबर को विकासपुरी थाने में तैनात हवलदार जुगल किशोर इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केशोपुर गंदे नाला के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। युवक के चेहरे को पत्थर से कुचला गया था। उसके पास से कोई कागजात नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मृतक की पहचान के लिए मृतक का फोटो लगा पोस्टर आसपास के इलाके में चिपकाया और पर्चे बांटे। 20 दिसंबर को निहाल विहार गंदे नाला के पास पोस्टर देखकर विकास नगर निवासी सत्य नारायण थाने पहुंचे। उन्होंने मृत युवक की पहचान अपने बेटे सचिन मौर्य (22) के रूप में की। जिसकी गुमशुदगी की शिकायत उन लोगों ने रणहौला थाने में की थी।