–जहर खाकर जीवनलीला कर ली समाप्त
– परिजनों को हत्या की आशंका
नई दिल्ली। गीता कालोनी में एक बिजनेसमैन की पत्नी मायके क्या गई उसका माथा ही ठनक गया। उसने अपनी पत्नी को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन वह पति के साथ आने के लिए तैयार नही हुई। जिससे वह काफी तनाव में चल रहा था। शुक्रवार की देर रात उसने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट में पत्नी से अनबन की बात लिखी है। वहीं परिजनों का आरोप है कि बिजनेसमैन की हत्या की गई है।
जानकारी के अनुसार यशपाल (45) परिवार के साथ गीता कालोनी में रहता था। यशपाल का अपना बिजनेस था और ऑफिस भी गीता कालोनी में ही है। कल दोपहर यशपाल ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित गोदाम में गया और वहीं पर खाना खाने की बात कही। देर रात तक जब यशपाल घर नहीं पहुंचा, तो उनके भाइयों ने ढूंढऩा शुरू किया। पुलिस के साथ भाई जब गोदाम पहुंचे तो सकते में आ गये। यशपाल खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ा था और नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करार दिया। जांच के दौरान मौके से पुलिस को एक स्युसाइड नोट बरामद हुआ। स्युसाइड नोट में यशपाल ने लिखा है कि पत्नी से अनबन के कारण जिंदगी बदतर हो गई है। वो बहुत परेशान है। आशंका है कि इसी तनाव के कारण उन्होंने खुदकुशी कर ली। वहीं यशपाल के भाई रवीन्द्र ने हत्या का आरोप लगाया है। रवीन्द्र का कहना है कि उसके भाई की हत्या हुई है।