गुरुग्राम।पुलिस ने डीएलएफ फेस एक स्थित एक मार्केट में चल रहे देह व्यापार में लिप्त दो स्पा सेंटरों का भंडाफोड़ किया। इस दौरान दोनों जगहों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के खिलाफ डीएलएफ फेस एक थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुतुब प्लाजा मार्केट में दो स्पा सेंटरों में देह व्यापार कराया जाता है। यहां पर आने वाले ग्राहकों से रेट फिक्स कर महिलाओं से देह व्यापार करवाया जाता है। इसके बाद एसीपी हेडक्वार्टर सुशीला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें मुख्य रूप से डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस शामिल रही। टीम ने फर्जी ग्राहक बनाकर कुतुब प्लाजा मार्केट में स्थित लोटस और यूनीक स्पा में भेजा। इस दौरान फर्जी ग्राहकों ने रेट फिक्स करके देह व्यापार के लिए महिलाओं की मांग की। सूचना के बाद पुलिस टीम ने दोनों स्पा सेंटरों से तीन लोगों को पकड़ लिया। इनकी पहचान लोटस स्पा सेंटर के मैनेजर बंगाल के नदिया निवासी सुजीत व उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर निवासी मेहर मिस्त्री तथा यूनिक स्पा सेंटर के चक्करपुर निवासी आलम के रूप में हुई। आरोपितों ने पूछताछ में रुपये लेकर देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की है। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया।