नई दिल्ली। समयपुर बादली थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात 12 साल की बच्ची को कमरे में बंद कर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर पहुंचने पर चोरी की जानकारी मिली। चोर ने लाखों रुपए के ज्वेलरी व नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित से मिली शिकयत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटा रही है।