गुरुग्राम।अरावली पहाड़ी में फिर दो कांकाल मिलने से इलाके में सनसनी पैदा हो गई है। पुलिस ने ये कंकाल अरावली पहाड़ी में दो किलोमीटर के दायरे से बरामद किए हैं। इनमें एक कंकाल 25 वर्षीय महिला और दूसरा 30 वर्षीय पुरूष का बताया जा रहा है। दोनों ही कंकाल दो से तीन महीने पुराने थे। महिला और पुरुष के कंकाल बरामद होने के बाद आईएमटी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले सितंबर और अगस्त माह में भी यहां से शव बरामद किए गए थे। उधर थाना पुलिस जल्द ही आसपास के थानों में संपर्क कर मिसिंग रिपोर्ट की जांच करेगी और वास्तविक स्थिति का पता लगाएगी। यह देखा जाएगा कि इन रिपोर्ट में कहीं 25 से 30 वर्षीय महिला और 30 से 35 वर्षीय युवक के लापता होने की जानकारी तो नहीं है। जानकारी मिलने के साथ ही सभी के स्वजन से संपर्क कर मामले का पता लगाया जाएगा। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर गांव के समीप घाटी शुरू हो जाती है। यहां दोनों तरफ ऊंची-ऊंची पहाड़ियां हैं। इस हाईवे से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात के लिए वाहन गुजरते हैं। हाईवे से लगने के लिए अपराधियों के लिए यह घाटी मुफीद साबित हो रही है। अपराधी दूसरे राज्यों से शव लाकर यहां फेंक कर चले जाते हैं। 20 सितंबर को ही कुछ लोग रेवाड़ी के धारूहेड़ा से चाबी बनाने वाले सुभाष सिंह नाम के व्यक्ति को अपहरण कर गुरुग्राम लेकर आए थे और उनकी हत्या कर मानेसर घाटी में शव फेंक दिया था। लोगों का कहना है कि यहां पर अगर पुलिस गस्त बढ़ाई जाए और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तो ऐसी वारदात रोकी जा सकती हैं।