ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर से बाइक चोरी कर नेपाल बार्डर पर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की 16 बाइक बरामद की गई है। आरोपित चोरी की बाइक को नट मड्डैया स्थित इंडेन की गैस एजेंसी गोदाम में खड़ी कर देते थे जिससे कि पुलिस को शक न हो। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बीटा दो कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार व एच्छर चौकी प्रभारी राहुल प्रताप को बाइक चोरों के संबंध में सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पवन व शिवा के रूप में हुई है। दोनों बुलंदशहर के जहांगीराबाद के रहने वाले है। आरोपित बाइक पर फर्जी नंबर अंकित कर देते थे। आरोपित नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, बुलंदशहर व अलीगढ़ में बाइक चोरी करते थे। जैसे ही नेपाल बार्डर से डिमांड आती थी आरोपी तुरंत बाइक चोरी कर उसको अपने साथी को दे देते थे। गिरोह में शामिल कई अन्य आरोपित अभी फरार चल रहे है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपित पर पहले से आठ आपराधिक केस दर्ज है।