–चोरों ने फ्रिज में रखे सामान भी उड़ाये
–लाखों की नकदी व सोने की गिन्नियां भी ले गये
नई दिल्ली। भाजपा नेता के घर में चोरों ने जमकर दावत उड़ाई। चोरी करने पहुंचे चोर एसी की हवा में तरबूज और खरबूजा का लुत्फ उठाया और सिगरेट का छल्ला उड़ाया और आराम से फरार हो गये। जाते-जाते कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें से करीब एक लाख कैश और सोने चांदी की गिन्नी ले उड़े। चोरी किसी आम आदमी के यहां नहीं,बल्कि भाजपा शासित केन्द्र सरकार में मंत्री रहे विजय गोयल के यहां हुयी। विजय गोयल ने इस बाबत बाराखंभा थाने में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस एरिया के श्यामनाथ मार्ग स्थित ओबराय अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विजय गोयल का बंगाली मार्केट में दफ्तर है। यहां की देखरेख करने वाले नौकर पूरण निवासी जेजे कॉलोनी वजीरपुर ने फोन पर विजय गोयल को सूचना दी कि दफ्तर में अलमारी का लॉकर टूटा हुआ है। अंदर सभी कमरों के ताले टूटे हैं। फौरन विजय गोयल अपने दफ्तर पहुंचे। जहां देखने पर मालूम चला कि अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे करीब एक लाख कैश और शादियों व गिफ्ट के तौर पर मिली सोने चांदी की गिन्नियां चोरी हो चुकी है। इतना ही मेहमानों की आवभगत के लिये फ्रिज में रखे तरबूज-खरबूजा भी चोरों ने उड़ाये और छिलके कमरों में बिखेर दिये। टेबल पर रखी सिगरेट की डिब्बी पर भी हाथ साफ कर दिया। मौके से जली हुई सिगरेट पुलिस को मिली है। विजय गोयल ने फौरन पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पुलिस टीम ने फिंगर प्रिंट लिये हैं। आशंका जतायी जा रही है कि पिछली दीवार फांद कर चोर अंदर दाखिल हुये हैं। फिलहाल,इस घटना से पुलिस के भी होश फाख्ता हैं,क्योंकि मामला बीजेपी के एक बड़े लीडर विजय गोयल का है। इसलिये पुलिस की एक टीम मामला सुलझाने में जुट गयी है।