-आज सुबह आजादपुर मंडी में हुई घटना
नई दिल्ली। नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के महेंद्रा पार्क स्थित आजादपुर मंडी में क्लीनर की चालक ने चाकू से गोदकर हत्याकर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि आजादपुर स्थित फल मंडी में एक युवक को चाकू मार दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान दीपक(28) के रूप में की गई। दीपक, लल्ला नामक युवक के साथ ट्रक चलाता है। हालांकि दीपक मुख्य रूप से क्लीनर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में मौसम्मी लादकर ये दोनों देर रात आजादपुर स्थित फ्रूट मंडी में आये थे। सुबह करीब सात बजे दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि लल्ला ने दीपक पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिये। जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद लल्ला मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्जकर लिया है।