नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। हालिया आंकड़ों की मानें तो बीते चार दिनों में दूसरी बार धरती हिली है। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी महसूस किए गए हैं भूकंप के तेज झटके 4 बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया है। बता दें अभी दो दिन पहले ही नेपाल में भूकंप से तबाही मची थी। उधर बिहार और उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले तीन दिनों में दूसरी बार भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। इस भूकंप का केंद्र भी नेपाल बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। इसके झटके दिल्ली-एनसीआर के साथ पटना, बहराइच और श्रावस्ती तक महसूस किए गए।