वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है बुधवार देर रात बीएचयू की एक छात्रा के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की। साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया। आज गुरुवार को आईआईटी छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे और छात्र धर्मराज हॉस्टल चौराहे पर इकट्ठा हो गए। साथ ही हाथ में हैशटैग कैंपस क्लोस्ड और हैशटैग जस्टिक लिखी हुई तख्तियां हाथ में लिए हुए दिखाई दिए। उनकी मांग है कि छात्रा के आरोपियों को गिरफ्तार कर तुरंत सजा दी जाए।