नई दिल्ली। सरकार के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर ईडी ने छापा मारा है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर किस मामले में ईडी की टीम राजकुमार आनंद के घर पर पहुंची है। ईडी उनके 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मंत्री के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास पर ईडी की टीम तलाशी ले रही है। मंत्री राजकुमार आनंद के घर के भीतर ईडी की टीम मौजूद है वहीं बाहर सुरक्षा का सख्त पहरा है। उनके घर के बाहर सुरक्षा बल मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक आनंद के खिलाफ डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने चार्जशीट दाखिल की है। उन पर हवाला लेनदेन के तहत 7 करोड़ रुपये से अधिक की कस्टम चोरी का आरोप है। एक स्थानीय अदालत ने हाल ही में डीआरई की शिकायत पर संज्ञान लिया जिसके बाद ईडी ने आनंद और अन्य के खिलाफ पीएमएलए केस दर्ज किया। राजकुमार आनंद साल 2020 में पहली बार पटेल नगर सीट से विधायक बने थे। इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की जगह राजकुमार आनंद कैबिनेट में शामिल हुए थे।