गाजियाबाद । गाजियाबाद में कुत्तों का कहर जारी है। अब दो सगी बहनों को कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार संजयनगर सेक्टर-23 में रहने वाले राजकुमार की दो साल की बेटी संजना घर के पास खेलते-खेलते कुत्ते के पास पहुंच गई। कुत्ते ने वार करते हुए संजना को घायल कर दिया। हाथ,पैर और मुंह पर घाव हो गए। रोने की आवाज सुनकर सात वर्षीय नंदिनी दौड़कर अपनी बहन को बचाने गई लेकिन कुत्ते ने उस पार और तेजी से वार कर दिया।दोनों बहन घायल हो गईं। पास में बैठे दो बुजुर्गों ने कुत्तों से बच्चियों को बचाकर घर पहुंचाया। मंगलवार को राजकुमार ने संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंचकर दोनों बेटियों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई।