फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेक्टर- 12 में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच चैंबर के आगे खाली जगह घेरने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने वकीलों पर सरकारी जगह पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया। वहीं, वकीलों का कहना है कि इस जगह पर उनका हक है और इसी वजह से वह लोग चैंबर का निर्माण करा रहे हैं। विवाद के बाद पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।