नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर से वाहन चोरी करने व चोरी के वाहन खरीदने में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की कारों को उत्तर-पूर्वी राज्यों में बेच दिए जाते थे। इनके कब्जे से चोरी की गई 10 कारें, 50 मास्टर चाबी, 10 फर्जी नंबर प्लेट, एक जाली रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व लाक तोड़ने के लिए इस्तेमाल पामटॉप बरामद किए गए हैं। विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहम्मद सबलू (संभल, उत्तर प्रदेश), मोहम्मद आसिफ (संभल), सागर बर्मन (ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश) व पसांग तमांग (ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश) है। महंगी कारों की अवैध लेन-देन में शामिल संगठित गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए वाहन चोरों के अपराध करने के तरीके से क्राइम ब्रांच को एक गिरोह के बारे में जानकारी मिली जो चोरी की गई करों को उत्तर-पूर्वी हिस्सों में पहुंचाता था।डीसीपी अंकित सिंह, एसीपी पंकज अरोड़ा व इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआइ महक सिंह, एएसआइ यशपाल, दीपक कुमार त्यागी, अनिल कुमार, सुदेश कुमार, हवलदार करण सिंह, कृष्ण कुमार, संदीप, अश्विनी कुमार व सिपाही रानी की टीम ने अलीगढ़, मेरठ, संभल, गाजियाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, सिलिगुड़ी, गुहाटी और ईटानगर के विभिन्न हिस्सों में छापे मार चोरी की कारें बरामद की।