–बबलू घोघा गैंग के लिए करता था वारदात
–रंगदारी, हत्या के प्रयास और रॉबरी जैसी वारदातों में शामिल
नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने लगातार वारदातों को अंजाम देकर मकोका के तहत वांछित फरार बदमाश को समयपुर बादली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अश्विनी उर्फ सोनू के रूप में हुई है। अश्विनी बब्लू घोघा गैंग के लिए काम करता था। उसके खिलाफ हत्या, रॉबरी, एक्सटॉर्शन के करीब करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। उसके पास से दो पिस्टल और बाइक भी बरामद की गई है।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त संजय जैन ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि अश्विनी नामक शातिर बदमाश समयपुर बादली इलाके में आने वाला है। एसआईटी के एडिशनल पुलिस उपायुक्त की टीम ने देर रात अश्विनी को समयपुर बादली से गिर तार कर लिया। अश्विनी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में पता चला कि 2006 में अश्विनी ने रंगदारी के लिए एक बिजनेसमैन को बाहरी दिल्ली में गोली मार दी थी। उस पर नरेला थाने में मकोका के तहत केस चार्ज किया गया था। फिलहाल गिरफ्तार अश्विनी से पूछताछ की जा रही है।