नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में मंगलवार की रात आई तेज आंधी से एक दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में आने से दो महिलाएं दब गईं।
जानकारी के अनुसार किराड़ी गांव में हीरा(60) अपने परिवार के साथ रहती है। मंगलवार की रात करीब दस बजे वह घर के बाहर खाट डालकर बैठी हुई थी। इसी दौरान आई तेज आंधी से उसके घर की एक दीवार उस पर गिर गई। जिससे वह दब गई। चपेट में पड़ोस की एक महिला भी आ गई। लोगों ने फौरन ही मामले की जानकारी फायर विभाग व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राहतकर्मियों ने दोनों को मलबे से निकालकर संजय गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया जहां हीरा की हालत गंभीर बनी हुई है।