-पुलिस ने छह बदमाशों को किया गिरफ्तार
-लूट के 12 लाख रूपये भी बरामद
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 16 लाख रूपये लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुये पुलिस ने इलाके के छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों का नाम दौलत, हरि मोहन, रवि, अमरजीत, अजय और अमित है। इन लोगों के पास से लूट का 12 लाख रूपया भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त भोला शंकर जायसवाल के अनुसार 23 अगस्त को चांदनी चैक में सेल्समैन के रूप में काम करने वाले विष्णु पटेल मंगोलपुरी पत्थर मार्केट में कलेक्शन करने आया हुआ था। इसी दौरान उसे कार सवार बदमाशों ने आउटर रिंग रोड पर रोक लिया और बैग छीनने लगे। विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सिर पर बंदूक की बट से हमला कर दिया और 16 लाख रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये। उसने फौरन ही 100 नंबर पर कॉल कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बयान के बाद मामले की तख्तीश तेज कर दी। कल रात पुलिस को सूचना मिली कि इस लूटपाट में शामिल रहे करीब आधा दर्जन बदमाश मंगोलपुरी इलाके में आने वाले हैं। सूचना को पुख्ताकर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। देर रात दौलत, हरि मोहन, रवि, अमरजीत, अजय और अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।