बादशाहपुर। रिश्वत लेने के आरोपित एएसआई जसवंत को जेल भेज दिया गया है। साथ ही इस मामले में फरार चल रहे झाड़सा सेक्टर-39 पुलिस चौकी के इंचार्ज संजीव कुमार की तलाश की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अलीगढ़ के दुमैडी गांव के रहने वाले विशाल शर्मा की शिकायत पर 19 अक्टूबर को झाड़सा पुलिस चौकी के इंचार्ज संजीव कुमार तथा एएसआई जसवंत के विरुद्ध डरा धमकाकर पैसे ऐठने का मामला दर्ज किया था। विशाल शर्मा ने विजिलेंस टीम को दी शिकायत में कहा कि वह अपनी कार टैक्सी के रूप में चलाते हैं। वह गुरुग्राम में सवारी लेकर उनको घुमाने के लिए आए थे। उनके साथ सवारी के रूप में आए लोगों ने घर से भाग कर आने की बात कही थी। उसके बाद उन्होंने अपना कुछ सोना बेचने का झांसा दिया। कुछ देर बाद वे युवक पुलिस कर्मियों को लेकर उनके पास पहुंचे। झाड़सा पुलिस चौकी के इंचार्ज संजीव कुमार तथा एएसआई जसवंत सिंह ने उनको जबरन पुलिस चौकी में बैठाकर रखा। उनसे डरा धमकाकर 70 हजार रुपये ऐंठ लिए।