गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने आज सोमवार को इंजीनियरिंग की छात्रा कीर्ति से मोबाइल लूटने वाले आरोपित जितेंद्र उर्फ जीतू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बता दें कि 27 अक्टूबर को शाम साढ़े चार बजे वह सहपाठी दीक्षा के साथ आटो से घर जा रही थी। रास्ते में हाईटेक कालेज के सामने करीब पौने पांच बजे अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने कीर्ति के मोबाइल पर झपट्टा मारा। उसके विरोध पर बाइक पर पीछे बैठे जितेंद्र ने उसे खींचकर आटो से गिरा दिया था और मोबाइल लूट के बाद दोनों फरार हो गए। सीधे सड़क पर सिर लगने और घिसटने से कीर्ति के ब्रेन में फ्रैक्चर हो गया था। इसे लेकर कीर्ति की शनिवार को ही सर्जरी की गई थी। तभी से वह कोमा में थी। उसे नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।