–अलीपुर व तीमारपुर इलाके में हुआ हादसा
नई दिल्ली। राजधानी के दो अलग-अलग इलाकों में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहली घटना बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके की है जहां 30 वर्षीय एक युवक साइकिल से कहीं जा रहा था। पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भेज दिया है। दूसरी घटना तीमारपुर इलाके की है जहां एक ऑटो और टाटा 407 में टक्कर हो गई। जिससे आटो पर बैठे तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।