नोएडा। नोएडा सेक्टर-63 में बीती देर रात कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आग की चपेट में बिजली की तारें भी आ गईं। बिजली की लाइन में आग लगने से बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई। बताया गया कि नोएडा थाना सेक्टर-63 क्षेत्रान्तर्गत छिजारसी गांव में बहलोलपुर चौकी के सामने पप्पू की कबाड़ की दुकान में रात करीब 2ः30 बजे आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की समाचार नहीं है। आग किन कारणों से लगी है अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस संबंध में जांच की जा रही है। ्र