-पुलिस के सामने ही हो गया फरार
नई दिल्ली। तिलक नगर इलाके में देर रात एक स्टीम कार चालक ने पहले स्कूटर सवार मां-बेटे को टक्कर मारी और जब पुलिस बेरिकेटिंग के पास पीड़ित के भाई ने स्टीम कार चालक को रोका तो दबंग कार चालक ने उसे भी टक्कर मार दी। हादसे में जख्मी तीनों को पुलिस ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,जितेन्द्र पाल (27) तिलक नगर में रहता है। जितेन्द्र इलाके में ही प्राइवेट जॉब करता है। बीती रात करीब ग्यारह बजे अपनी मां के साथ स्कूटर से तिलक नगर मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रहा था। डीडीए मार्केट की रेड लाइट क्रास करते ही एक तेज रफ्तार एस्टीम कार ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में जितेन्द्र और उनकी मां को गंभीर चोट लगी। जितेन्द्र के साथ उसका भाई गगनदीप भी स्कूटर से चल रहा था। भाई और मां को चोटिल देख उसने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया और स्कूटर से ही एस्टीम का पीछा किया। ट्रैफिक हैवी होने के कारण गगनदीप ने आगे जाकर कार को रोक लिया,लेकिन कार चालक उसे भी टक्कर मारकर फरार हो गया। खास बात यह है कि पुलिस के सामने ही कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि कार का नंबर नोट कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।