जेएनयू एमएमएस कांड छात्र सस्पेंड,जांच टीम गठित
–जांच रिपोर्ट आने के बाद शुरू होगी कार्रवाई
–नर्मदा हॉस्टल में हुआ एमएमएस कांड
नई दिल्ली। ताप्ती हॉस्टल के बाद जवाहर लाल नेहरू विश्वद्यिालय(जेएनयू) के नर्मदा हास्टल में हुए एक और एमएमएस कांड ने जेएनयू की प्रतिष्ठा को दागदार कर दिया। हालांकि प्रशासन ने इस मामले में तीन छात्रों को सस्पेंड कर जांच टीम बैठा दी है। माना जा रहा है कि जांच दल की जांच रिपोर्ट के बाद ही मामले की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सकेगा।
बता दें कि नमर्दा हॉस्टल छात्रों का हॉस्टल है और यहां छात्राओं के प्रेश की मनाही होती है। जानकारी के अनुसार संस्कृत में पीएचडी के प्रथम र्ष के एक छात्र और छात्रा जो कि मित्र बताए जाते है, उन्होंने स्यं ही खुद का अश्लील एमएमएस बनाया था। जिसे उन्होंने अपने मोबाइल में सेव कर रखा हुआ था। हालांकि कै पस में चर्चा यह भी है कि यह एमएमएस लैपटॉप में डाला गया था। लैपटॉप में किसी खराबी के चलते उसे ठीक करने के लिए दिया गया था और यहीं से यह एमएमएस र्साजनिक हो गया। इनमें एक यह भी चर्चा है कि एमएमएस मोबाइल में था, जो कि चोरी हो गया था। जिस लड़के ने मोबाइल चोरी किया था, उसने अश्लील एमएमएस को र्साजनिक कर दिया। इसके बाद प्रशासन को भी इस बात की जानकारी मिली। उल्लेखनीय है कि फररी, 2011 में जेएनयू के ताप्ती हॉस्टल में अश्लील एमएमएस कांड उजागर हुआ था। जिसमें भी कुछ छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर वाइच चांसलर एस के सोपोरी का कहना है कि इस मामले में कुछ छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई गठित टीम की जांच रिपोर्ट के बाद की जाएगी।