एटीएम कार्ड लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

Must read

राजस्थान : विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस वांछित और फरार आरोपियों को धरपकड़ शुरू कर रही है। इसी सिलसिले में भिवाड़ी डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को बीते 3 साल से फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो आरोपी तो भिवाडी थाना से एक लूट के मामले में फरार चल रहे थे, वहीं एक आरोपी के खिलाफ कोर्ट से स्टैंडिंग गिरफ्तारी वारंट निकले हुए थे। आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए क्षेत्र से बाहर रह कर फरारी काट रहे थे।पुलिस ने बताया कि बीते 10 अगस्त 2021 को हरीश ने मामला दर्ज करवाया था कि वह रीको चौक पर स्थित एटीएम से पैसे निकालने गया था। इस दौरान उसके पीछे खडे एक लडके ने उसके एटीएम का पिन नम्बर देखने के बाद धमका कर उसका एटीएम छीन लिया और उसके सामने ही एटीएम से पैसे निकालने लगा। इस दौरान वहां खडे एक व्यक्ति ने उसे रोका तो वह बदमाश उसका एटीएम लेकर बाहर खड़े उसके दो अन्य साथियों के साथ भागने लगा। जिसमें से एक को पकड़ लिया बाकी दो मौके से फरार हो गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान शुरू की।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article