नई दिल्ली। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 का एक प्रतिनिधिमंडल संस्था के अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद मथुरा राजा मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा तथा पद्म विभूषण पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व राजदूत तथा कश्मीर के महाराज कर्ण सिंह को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में 20 लोग शामिल थे जिन्होंने एक साथ उपराष्ट्रपति से मांग की। इसके साथ ही उन्होंने जेवर एयरपोर्ट का नाम वीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर रखने की मांग भी की। उपराष्ट्रपति ने बहुत ही आदर पूर्वक सारे प्रतिनिधिमंडल के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत की। क्षत्रिय समाज की ओर से उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना प्रेषित कर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा मानवेंद्र सिंह ने अपनी बात को अच्छी तरीके से उपराष्ट्रपति को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुलपानी सिंह महिला विंग की अध्यक्ष करिश्मा हाडा, उदय चौहान गोविंद सिंह, चतुर सिंह, अंकित प्रताप सिंह एवं अन्य वरिष्ठ साथी मौजूद रहे।