-साला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। रात में ससुराल पहुंचे जीजा का आवभगत करने पहुंचे साले पर जीजा को इस कदर गुस्सा आया कि उसने लोहे की रॉड से साले पर हमला बोल दिया। जिसकी वजह से साले को 16 टांके लगे हैं। वारदात के बाद आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया। फिलहाल,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त की पहचान राजेश 22 के रूप में हुई है। राजेश परिवार के साथ पश्चिम विहार में रहता है और प्राइवेट जॉब करता है। बीती रात करीब दस बजे घर पर इसका जीजा आया था। बताया जाता है कि किसी बात पर देानों की कहासुनी हो गई,जिसके बाद जीजा ने लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी। पड़ोसियों ने इस बाबत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां उसके सिर में 16 टांके लगे है। आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।