नई दिल्ली। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के नजदीक एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। रेलवे दुर्घटना के कारण की जांच के लिए समिति गठित कर दी है। हजरत निजामुद्दीन व लाजपतनगर के बीच एक मालगाड़ी के पांच वैगन पटरी से उतर गए। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने अधिकारियों को सूचित किया। दिल्ली के डीआरएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस दुर्घटना से हजरत निजामुद्दीन से गाजियाबाद को जोड़ने वाली अप एवं डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई। समाचार लिखे जाने तक इससे ट्रेनों की आवाजाही शुरू नहीं हुई थी। दुर्घटना के कारण देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14318) और चंडीगढ़ मदुरै एक्सप्रेस (12688) के मार्ग में बदलाव कर साहिबाबाद, पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन के रास्ते चलाया गया। वहीं, नई दिल्ली-पानीपत महिला विशेष (04963), नई दिल्ली पलवल ईएमयू (04966), हजरत निजामुद्दीन कुरुक्षेत्र विशेष (04405) निरस्त कर दी गईं।