पटाखे की वारूद से धमाका, एक युवक की मौत

Must read

नई दिल्ली। पटाखे की वारूद कूटने के दौरान हुए धमाके से युवक की जान चली गई, वहीं उनकी बहन व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। निहाल विहार थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। घायलों का अभी सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उनका नाम पीयूष है, वहीं घायलों में इनकी नौ वर्ष की बहन प्रियांशी व पड़ोस में रहने वाली पड़ोसी रितिका शामिल है। पीयूष का परिवार निहाल विहार में किराये के मकान में रहता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दिन में चार बजे पुलिस को एक मकान में धमाका होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। कमरे में धुंआ भरा हुआ था। पीयूष और इनकी बहन व एक महिला कमरे में झुलसी हालत में पड़े थे। कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पीयूष को मृत घोषित कर दिया, जबकि इनकी बहन और रितिका को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर छानबीन करवाई। टीम ने कमरे से कई साक्ष्य इकट्ठा किए। छानबीन के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पीयूष पिछले साल के पटाखे से बारूद निकालकर उसे कमरे में कूट रहा था। आशंका है कि वह बारूद से पटाखा तैयार करने की कोशिश कर रहा था। कूटने के दौरान ही उसमें जोरदार धमाका हो गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना के समय उसके माता-पिता घर में मौजूद नहीं थे, जबकि घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article