ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर की रहने वाली मंगेतर से हरियाणा के रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की। आरोप है कि आरोपित ने दहेज में 15 लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर शादी से मना कर दिया। दहेज में एडवांस के नाम पर आरोपित पक्ष ने पांच लाख रुपये भी ले लिए। इतना सब कुछ होने के बाद आरोपित पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया।
मामले में पीड़ित की तहरीर पर आरोपित युवक व उसके स्वजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़ित पिता ने कहा है कि उन्होंने बेटी की शादी का रिश्ता हरियाणा के झज्जर जिले के बल्लभगढ़ के रहने वाले युवक से तय किया। युवक और उसके स्वजन ने वर्ष 2021 में उनके घर आकर युवती को पसंद करने के बाद रिश्ता पक्का किया था। पीड़िता के स्वजन टीका व रोके की रस्म अदा करने हरियाणा गए थे। रस्म अदायगी के दौरान युवती के स्वजन ने युवक व उसके घरवालों को सोने की चेन, अंगूठी व ढाई लाख रुपये दिए। कुछ दिन बाद आरोपित 12 दिसंबर 2021 को अपने स्वजन के साथ गोद भराई करने युवती के घर आया। उसके बाद आरोपित ने युवती को खरीदारी के बहाने से हरियाणा में बुलाया और कमरे में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़िता ने शोर मचा दिया। रिश्ता पक्का होने के बाद शादी की तिथि तय कर दी गई। पीड़िता के स्वजन शादी की तैयारियों में जुट गए।