नई दिल्ली। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक युवक को रणहौला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम सुनेहरी लाल है और वह मोहन गार्डन का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक इनोवा कार व उच्चकोटि का डेढ़ किलो गांजा भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक,थानाध्यक्ष ए के सिंह को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ युवक इलाके में गांजा वगैरह की तस्करी कर रहे हैं। सूचना को पुख्ताकर पुलिस ने तस्कर को गिर तार करने के लिए जाल बिछा दिया। गुरूवार की देर रात पुलिस ने उसे गंदानाल रोड नजफगढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से उच्च कोटि का डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया है। अमन विहार, नांगलोई समेत कई थानों में उसके खिलाफ तस्करी के मामले दर्ज हैं।