दादरी। जीटी रोड पर हीरो मोटर्स कंपनी के सामने सांड की टक्कर लगने से मोटर साइकिल सवार सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रहे ट्रक से कुचलने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के मुस्तफाबाद के रहने वाले नसरुद्दीन का ससुराल बुलंदशहर में है। बृहस्पतिवार को नसरुद्दीन मोटर साइकिल से ससुराल गया था। शुक्रवार सुबह ससुराल से वापस आते समय बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर हीरो मोटर्स कंपनी के सामने पहुंचा तो मोटर साइकिल के आगे अचानक सांड आ गया। सांड से मोटर साइकिल की टक्कर होने पर नसरुद्दीन सड़क पर गिर गया, जिससे पीछे से आ रहे ट्रक ने उसको कुचल दिया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वजन को घटना की सूचना दी। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।