–तीन शातिर चोर गिरफ्तार,लाखों का माल बरामद
नई दिल्ली। दिन में कबाड़ी व प्लंबर का काम और रात में घरों से माल साफ करना। कुछ ऐसा ही धंधा करते थे लुटेरे गिरोह के सदस्य। इनके निशाने पर पंचशील पार्क, खिड़की, साकेत, हौजखास, सीआरपार्क जैसे पॉश इलाके थे। ऐसे ही तीन शातिर चोरों को मालवीय नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लाखों का कैश, जूलरी और मोबाइल फोन बरामद किये हैं। साथ ही पंचशील पार्क में रहने वाले एक कर्नल के चोरी हुये वीरता मेडल भी बरामद कर लिया। पूछताछ में अब तक एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक,गिरफ्तार चोरों की पहचान नित्यानंद, कन्हैया और श्रीकांत विश्वास के रुप में हुई है जो कि मूल रुप से कोलकाता के आसपास गांव के रहने वाले हैं और यहां जमरूदपुर में किराये पर रह रहे थे। इन्हें देर रात सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पिछले साल पंचशील पार्क में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल के यहां से इन लोगों ने करीब 10 लाख का कैश, लाखों की जूलरी पर हाथ साफ कर दिया था। इसके अलावा कर्नल को मिले वीरता के करीब आधा दर्जन मेडल भी उड़ा ले गये थे। हाल ही में सीआर पार्क में हुई लाखों की चोरी में इन्हीं चोरों का हाथ था। पूछताछ में तमाम इलाकों से चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। इनके कब्जे से फिलहाल लाखों की जूलरी और कर्नल के चोरी हुये मेडल बरामद हुये हैं। इनके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।