–ट्रेन पर तीन बार चढ़ने से ढकेला
–गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। नरेला इलाके में एक युवक को चलती ट्रेन से फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह युवक ट्रेन में चढऩे की कोशिश कर रहा था,लेकिन जिस बोगी में वह चढ़ता लोग उसे नीचे धकेल देते। दो बार कोशिश करने के बाद जब वह तीसरी बोगी में चढ़ा तो गुस्साए लोगों ने उसे इतनी जोर का धक्का दिया कि युवक ट्रेन और पटरी के बीच फंस गया। गंभीर हालत में उस युवक को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल,पुलिस मामले का जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,सोनीपत का रहने वाला 27 वर्षीय यह युवक किसी काम से राजधानी आया था। काम खत्म करने के बाद रात में झेलम एक्सप्रेस से सोनीपत जाने के लिए ट्रेन पकडऩे नरेला स्टेशन पहुंचा था। बताया जाता है कि जिस समय वह स्टेशन पर पहुंचा ट्रेन प्लेटफार्म से छूट चुकी थी। युवक जल्दी से टिकट लेकर ट्रेन के पास पहुंचा, लेकिन ट्रेन में भीड़ होने के कारण जिस भी बोगी में वह चढऩे की कोशिश करता लोग उसे धक्का देकर नीचे उतार देते। युवक ने दो बोगी में चढऩे की कोशिश की,लेकिन कामयाब नहीं हो सका। तीसरी बोगी में चढ़ते समय गुस्से में आकर अज्ञात लोगों ने उसे इस कदर धक्का दिया कि वह पटरी और ट्रेन के बीच फंस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।