–एक हजार रूपये में बनाने थे बर्थ सर्टीफिकेट
–सब्जी मंडी इलाके से चल रहा था धंधा
–फर्जीवाड़े में एमसीडी का एक कर्मचारी भी शामिल
नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने एक हजार रूपए के बदले फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एमसीडी के एक माली और एक प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी को गिर तार किया है। इन ठगों के पास से पुलिस ने 573 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बरामद किया है। ये लोग सब्जी मंडी इलाके से अपने गिरोह का संचालन कर रहे थे।
क्राइम ब्रांच के अतिक्ति पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया के अनुसार मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी मंडी इलाके में फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का धंधा चल रहा है। सूचना को पु ताकर पुलिस की एक टीम इस पर लगा दी गई। पुलिस ने रेडकर अजीत कुमार दास और जगबधु दास को गिर तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि जगबंधु आठवीं पास है और वह सिविल लाइंस जोन में एमसीडी में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। वहीं अजीत सब्जी मंडी इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करता है। दोनों उड़ीसा के रहने वाले हैं और वर्ष 2009 में एक दूसरे के संपर्क में आए थे। प्रिंटिंग प्रेस में काम करने से अजीत को छपाई में महारत हासिल थी। जगबंधु के कहने पर दोनों ने वर्ष 2010 से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम शुरू कर दिया। ये लोग एक प्रमाण पत्र बनाने का एक हजार रूपया वसूल करते थे। इनके पास से सब रजिस्ट्रार का स्टैम्प, प्रयोग होने वाले कागज व अन्य सामान बरामद किये हैं।